नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर पोक्सो के तहत दर्ज

बीजेपी से निष्काषित नेता दयाशंकर की बसपा सुप्रीमो मायावती पर की गयी टिप्पणी पर उनकी गिरफ़्तारी के बाद अब बसपा नेता बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी व अन्य कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दर्ज मुकदमे मे पोक्सो एक्ट की धारा 11-A को और जोड़ा गया है।




पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दयाशंकर की मायावती पर की गयी टिप्पणी के विरोध में किये गए प्रदर्शन के दौरान बसपा नेताओ और कार्यक्रताओ द्वारा दयाशंकर की पत्नी व बेटी के विरुद्ध की गई अश्लील टिप्पणी के मामले में रविवार को पुलिस ने दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह व मां तेतरा देवी का बयान दर्ज किये। दोनों के बयान दर्ज करने के बाद SSP मंजिल सैनी के निर्देश पर हजरतगंज पुलिस ने बसपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में पॉक्सो एक्ट की धाराओ को और जोड़ दिया गया है।

SSP मंजिल सैनी के अनुसार, रविवार देर शाम CO हजरतगंज अशोक कुमार वर्मा व उनकी टीम ने स्वाति से आशियाना स्थित उनके आवास पर भेट की और उनके बयान लिए। स्वाति ने कहा कि, FIR ही मेरा बयान है। स्वाति ने आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फॉर सेक्सुअल ऑफंसेस) लगाए जाने की मांग की।

इसके बाद पुलिस ने स्वाति से साक्ष्य मांगे, जिस पर उन्होंने सीडी व अन्य दस्तावेज सोमवार शाम तक उपलब्ध कराने की बात कही है। दयाशंकर की माँ तेतरा देवी ने अपने बयान में कहा कि, मेरी बहु, बेटी व नातिन के लिए अश्लील शब्द प्रयोग किए गए, जिससे मैं आहत हूं।




स्वाति सिंह में एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगते हुए मीडिया में कहा कि, उनके पति ने जो कहा उसके लिए कानून कार्रवाई कर रहा है। लेकिन, बसपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनकी बेटी के लिए जो कहा उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञात रहें कि, बसपा नेताओ और कार्यकर्ताओ द्वारा की गयी टिप्पणी के बाद दयाशंकर की 11 वर्षीय बेटी इतना डर गयी थी क़ि उसे कई दिनों तक बुखार रहा था, उसने स्कुल जाना छोड़ दिया था।

लखनऊ में बसपा द्वारा किये गए प्रदर्शन के दौरान दयाशंकर सिंह की पत्नी व बेटी के विरुद्ध पेश करो-पेश करो जैसे शब्दों का सार्वजनिक रूप से प्रयोग किया गया था।

Comments

Popular posts from this blog

Commissioner of Police, Delhi Shri Amulya Patnaik today met the team members who rescued victim doctor from kidnappers

RAJESH @ RAJE, AN INTERSTATE CRIMINAL AND ASSOCIATE OF NOTORIOUS SATYWAN @ SONU DARYAPUR GANG ARRESTED

A CHRONIC CHEAT AND PROCLAIMED OFFENDER IN MORE THAN 13 CASES ARRESTED