सम्पूर्ण दिल्ली से 331995 होर्डिंग / बैनर्स पोस्टर्स हटाए गए

  • सम्पूर्ण दिल्ली से  331995 होर्डिंग  / बैनर्स पोस्टर्स हटाए गए
  • आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के विरुद्ध 182  ऍफ़ आई आर / डीडी प्रविष्टि की गयी
  • 514 गैर लाइसेंसी हथियार अस्त्र -शस्त्र और 2739 कारतूस / विस्फोटक/  बम जब्त किये गए
  • 1406.6156 किलोग्राम मादक /नशीले पदार्थ जब्त किये गए
  • 87543  व्यक्तियों की  CRPC / DP  अधिनियम की विभिन धाराओं के अंतर्गत नामजद किये गए
  • आबकारी अधिनियम के तहत 1092 ऍफ़ आई आर दर्ज की गयी और 1097 व्यक्ति गिरफ्तार किये गए

आज तक, सम्पूर्ण दिल्ली से कुल 331995  होर्डिंग्स /बैनर्स/ पोस्टर्स हटाए गए हैं, जिनमे से क्रमश: 30533 नई दिल्ली नगर पालिका से, 43075 पूर्वी दिल्ली नगर निगम से, 2411 दिल्ली छावनी बोर्ड से, 145448 दक्षिण दिल्ली नगर निगम से और 110528  उत्तरी दिल्ली नगर निगम से, होर्डिंग्स/ बैनर्स/ पोस्टर्स हटाए गए हैं|
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत दिनांक 26.04.2019 तक कुल 185 ऍफ़ आई आर / डीडी प्रविष्टियां दर्ज की गयी हैं, उनमें से 21 आम आदमी पार्टी (13 ऍफ़ आई आर, 8 डीडी प्रविष्टि) के विरुद्ध है, 29  भारतीय जनता पार्टी (14 ऍफ़ आई आर, 15 डीडी प्रविष्टि) के विरुद्ध है, 10 कांग्रेस पार्टी (03 ऍफ़ आई आर, 07 डीडी प्रविष्टि) के विरुद्ध है, 1  बहुजन समाज पार्टी (01 ऍफ़ आई आर) के विरुद्ध है, 01 समाजवादी पार्टी (01 डीडी प्रविष्टि), 04 सी पी आई  () (02 ऍफ़ आई आर, 02 डीडी प्रविष्टि) पार्टी के विरुद्ध है, तथा 119 (115 ऍफ़ आई आर, 04 डीडी प्रविष्टि)  अन्य शीर्षों  / गैर राजनैतिक के विरुद्ध है |

आयुध अधिनियम के अंतर्गत क्रमश: 396 ऍफ़ आई आर दर्ज की गयी हैं इनमे 456 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया हैं और 1406.6156 किलोग्राम मादक /नशीले पदार्थ जब्त किये गए हैं I आज तक रूपए 3,06,15,850 की नकद राशि जब्त की गयी I 514 गैर लाइसेंसी हथियार/ अस्त्र शस्त्र जब्त किये गए और 2739 कारतूस/ विस्फोटक/ बम जब्त किये जबकि 4652  लाइसेंसी हथियार जमा किये गए I 87543 व्यक्तियों को निवारक कार्यवाई उपायों के रूप में दिल्ली पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत नामजद किया गयाI

आज तक, भारत में बनी विदेशी शराब की 1373 बोतल, 103 हाफ, 165525  क्वार्टर्स तथा देसी शराब की 1104  बोतल, 1268  हाफ, 341288  क्वार्टर और 7498 बियर की बोतल जब्त की गयी | आबकारी अधिनियम के तहत कुल 1092 ऍफ़ आई आर दर्ज की गयी हैं और आबकारी अधिनियम के तहत 1097 व्यक्ति नामजद किये गए हैंI

आज की तारीख 26.04.2019 तक अन्य मामलो (वाहनों का दुरूपयोग, लाउडस्पीकर सम्बन्धी नियमों का उल्लंघन, अवैध बैठकों और मतदाताओं को लालच देना आदि के उल्लंघन) के विरुद्ध 39 मामले दर्ज किये गए हैंI

Comments

  1. Great knowledge, Thanks for sharing it!!
    If you thinking to live sports betting, then you can choose Rajabets, where you can earn real money to play the casino game.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Commissioner of Police, Delhi Shri Amulya Patnaik today met the team members who rescued victim doctor from kidnappers

RAJESH @ RAJE, AN INTERSTATE CRIMINAL AND ASSOCIATE OF NOTORIOUS SATYWAN @ SONU DARYAPUR GANG ARRESTED

A CHRONIC CHEAT AND PROCLAIMED OFFENDER IN MORE THAN 13 CASES ARRESTED